कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में इस वजह से शामिल हो रहे हैं -
कमलनाथ जी कांग्रेस पार्टी से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस की केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। उनके बारे में यह भी कहा जाता है की वो अपने जीवन में कभी भी चुनाव नहीं हारे हैं। ५ बार लगातार छिंदवाड़ा से सांसद और २ बार से विधायक हैं। परन्तु अचानक से बीजेपी ज्वाइन करने की न्यूज़ ने राजनीती में हड़कंप मचा दिया है। सूत्रों की माने तो कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद उनके बेटे नकुलनाथ 19 फरबरी को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। अब सवाल ये है की कांग्रेस के इतने कट्टवार नेता आखिर बीजेपी में क्यों शामिल हो रहे हैं।
Kamalnath Switch to BJP why -
जब मध्यप्रदेश में 2019 में कांग्रेस की सरकार बनी। कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने लेकिन सिंधिया की बगाबत के बाद सरकर केवल 15 महीने ही चल पाई। 2023 के परिणाम कांग्रेस के बिलकुल भी पक्ष में नहीं था। बीजेपी आगे आने वाले 10 सालों में बहुत मजबूत दिख रही है जिससे कमलनाथ जी को अपने बेटे का भविष्य बीजेपी में दिख रहा है और कुछ सालों बाद वो खुद भी रिटायरमेंट ले रहे हैं तो अपना करियर सिक्योर करना चाहते हैं। यही वहज से जिससे कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
kamalnath age
; कमलनाथ की उम्र की बात करे तो वो तक़रीबन 77 वर्ष के हैं और उनका राजनितिक सफर की शुरुआत 1980 से की थी।
kamalnath twitter-
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होते की अटकलें तब तेज हो गई जब उनके बायो से कांग्रेस हट गया और ट्विटर की पुरानी कांग्रेस के लिए पोस्ट भी डिलीट होने लगी हैं। फ़िलहाल उन्होंने अपने ट्विटर में बीजेपी में शामिल होने की बात पोस्ट नहीं की है।
Kamalnath consistuency
- कमलनाथ का लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा है , छिंदवाड़ा से कमलनाथ ने कभी चुनाव नहीं हारा है , अब उनके बेटे नकुलनाथ वहां से सांसद हैं। ताजुब की बात ये हैं की विधानसभा में बीजेपी भरी सीटों से जीत दर्ज की लेकिन छिंदवाड़ा से एक भी सीट नहीं जीत पाई। कमलनाथ का गढ़ माना जाता है छिंदवाड़ा।
Kamalnath letest news- कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ 19 फरबरी को दिल्ली से बीजेपी में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हालत बहुत बुरी हो चुकी है। सरे बड़े लीडर बीजेपी में धीरे धीरे शामिल हो रहे हैं।
Kamalnath Business-
कमलनाथ बिज़नेस फॅमिली से आते हैं , उनका काफी बड़ा बिज़नेस छिंदवाड़ा में है और अमीर सांसदों की लिस्ट में टॉप पर हैं।
Kamalnath and Rahul ganthi family relation -
कमलनाथ जी संजय गाँधी के बहुत ही घनिष्ठ मित्र मानें जाते थे और इंदिरा गाँधी के तीसरे बेटे भी कहे जाते थे , गाँधी परिवार के साथ इनका रिस्ता काफी नजदीकी था और राहुल गाँधी के साथ भी काफी बेहतर है।
Kamalnath future plans;
कमलनाथ का भविष्य प्लान यही है की बीजेपी में शामिल होकर होने बेटे का राजनितिक कैरिएर सिक्योर करके अपने साम्राज्य को कायम रखें।
Kamalnath son nakulnath mp -
बर्तमान में छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ , कमलनाथ के बेटे हैं।
kamalnath png-


Comments
Post a Comment