अभी हाल में चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हुआ था जिसमे आम आदमी पार्टी के पक्ष में 13 पार्षद , बीजेपी के पक्ष में 14 और कांग्रेस के पक्ष में 7 एवं अकाली दल के पक्ष में 1 पार्षद जीत के आए। यहाँ पर मेयर इलेक्शन में वोटिंग कुल 36 लोग कर सकते हैं। जिसमे 35 पार्षद और एक सांसद शामिल होते हैं।
Chandigarh mayor election - चंडीगढ़ के मेयर इलेक्शन में कुछ 36 लोगों ने वोट डाला जिसमे 35 पार्षद और और सांसद थे। बीजेपी को कुल 16 वोट मिले जिसमे बीजेपी के 14 पार्षद ,अकाली दाल का 1 पार्षद और बीजेपी का 1 सांसद शामिल थे, जबकि आप और कांग्रेस अलायंस के मेयर को 20 वोट मिलने थे परन्तु जब इलेक्शन का रिजल्ट आया तो बीजेपी के मनोज चुनाव जीत गए। कारण ये था की इलेक्शन अफसर अनिल मसीह ने आप - कांग्रेस एलायंस के 8 पार्सदों के वोट unvalid कर दिए। unfortunately ये घटना कमरे में लगे कैमरे में कैद हो गई और ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र की हत्या करार दे दिया इस घटना को। CJI DY Chandrachud जी ने अपने सुनवाई में Recounting के आदेश दे दिया।
Chandigarh mayor election result - सुप्रीम कोर्ट के आदेश में चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन की काउंटिंग दुबारा हुआ और इस बार आप -कांग्रेस alince के कैंडिडेट कुलदीप कुमार जीत कर आए। लोग इसे सोशल मीडिया पर सत्य की जीत बता रहे हैं।
Chandigarh mayor name -- चंडीगढ़ के नए मेयर का नाम कुलदीप कुमार है।
Chandigarh mayor salary-- चंडीगढ़ के मेयर की सैलरी 20000 रूपए होती है। परन्तु पर्क्स काफी अधिक होता है।
Comments
Post a Comment