आखिर क्यों हैं AR रहमान इतने फेमस ? इसके पीछे की क्या है वजह ! ( AR Rahman Birthday स्पेशल)
आज AR रहमान का बर्थडे है। (AR Rahman Birthday ) आज यानि 6 January को AR रहमान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। ये Indian कंपोजर एंड म्यूजिशियन हैं। इनका जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था और इनका नाम दिलीप रखा गया था लेकिन 23 वर्ष की उम्र में इन्होने इस्लाम कबूल कर लिया था ऐसा उन्होंने अपने गुरु कादरी इस्लाम के कहने पर किया था और इस्लाम कबूल करने के बाद इन्होने अपना नाम 'अल्लाह रखा रहमान' रख लिया। तब से दिलीप AR रहमान के नाम से जाने जाते हैं। आपने AR रहमान के बारे में सुना होगा परन्तु आप इस बात से अनजान होंगे की ये इतने फेमस क्यों हैं।
इस वजह से AR रहमान हैं इतने फेमस -
AR रहमान एक ऐसे संगीतकार हैं जिन्होंने अपनी छाप लगभग हर जगह ही छोड़ी है। इन्होने 'रोजा', 'बॉम्बे', 'ताल', 'जोधा अकबर', 'रंग दे बसंती', 'स्वदेस', 'रॉकस्टार' जैसी फिल्मों को संगीत दिया है। उन्होंने सबसे पहला गाना रोजा फिल्म के लिए गाया था इस गाने से इनके करियर की शुरुआत हुई थी और उन्हें 25000 रुपये की फीस मिली थी। इस गाने के लिए उन्हें national अवार्ड भी मिला था। उन्होंने हमेसा ही सुपरहिट गाना गाया है और इनकी fan following भी काफी है।
एक और बात -
शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा की AR रहमान ने ही एयरटेल की सिग्नेचर ट्युन को कंपोज़ किया था।
हैरान करने वाली बातें -
उनके नाम कई ऐसे कई कारनामें हैं जो उन्हें दूसरों से अलग बनता है जैसे उन्होंने एक ही वक्त में 4 कीबोर्ड बजाकर सभी को हैरान कर दिया था।जबकि ऐसा सामान्यतः बहुत ही कठिन कार्य है।
अवार्ड्स -
AR Rahman ने लगभग 6 बार राष्ट्रीय अवार्ड जीता है इनमे से पांच बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और एक बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए जीता था इसके अतिरिक्त उन्होंने उन्होंने बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर कैटेगरी में भी नेशनल अवॉर्ड जीता था।
यूँ कहें तो ऑस्कर जीतन बहुत ही बड़ा पहाड़ है परन्तु उनको एक ही साल में 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए 2 ऑस्कर मिलें हैं। इनसब के अतिरिक्त रहमान ने '127 आवर्स' और 'लॉर्ड ऑफ वॉर' हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी शानदार म्यूजिक कम्पोज किया है।
ऐसे संगीतकार के लिए हम सब की तरफ से Happy Birthday AR रहमान जी।
Comments
Post a Comment