Skip to main content

Posts

चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में इस वजह से हुई थी गड़बड़ी :chandigarh mayor election news

  अभी हाल में चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हुआ था जिसमे आम आदमी पार्टी के पक्ष में 13 पार्षद , बीजेपी के पक्ष में 14 और कांग्रेस के पक्ष में 7 एवं अकाली दल के पक्ष में 1 पार्षद जीत के आए।  यहाँ पर मेयर इलेक्शन में वोटिंग कुल 36  लोग कर सकते हैं।  जिसमे 35 पार्षद और एक सांसद शामिल होते हैं।   Chandigarh mayor election - चंडीगढ़ के मेयर इलेक्शन में कुछ 36 लोगों ने वोट डाला जिसमे 35 पार्षद और और सांसद थे। बीजेपी को कुल 16 वोट मिले जिसमे बीजेपी के 14 पार्षद ,अकाली दाल का 1 पार्षद और बीजेपी का 1 सांसद शामिल थे, जबकि आप और कांग्रेस अलायंस के मेयर को 20 वोट मिलने थे परन्तु जब इलेक्शन का रिजल्ट आया तो बीजेपी के मनोज चुनाव जीत गए।  कारण ये था की इलेक्शन अफसर अनिल मसीह ने आप - कांग्रेस एलायंस के 8 पार्सदों के वोट unvalid कर दिए। unfortunately  ये घटना कमरे में लगे कैमरे में कैद हो गई और ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र की हत्या करार दे दिया इस घटना को।  CJI DY Chandrachud जी ने अपने सुनवाई में ...
Recent posts

कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में क्यों शामिल हो रहे हैं -Kamalnath Switch to BJP

 कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में इस वजह से शामिल हो रहे हैं -   कमलनाथ जी  कांग्रेस पार्टी से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस की केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। उनके बारे में यह भी कहा जाता है की वो अपने जीवन में कभी भी चुनाव नहीं हारे हैं।  ५ बार लगातार छिंदवाड़ा से सांसद और २ बार से विधायक हैं।  परन्तु अचानक से बीजेपी ज्वाइन करने की न्यूज़ ने राजनीती में हड़कंप मचा दिया है।  सूत्रों की माने तो कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद उनके बेटे नकुलनाथ 19 फरबरी को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।  अब सवाल ये है की कांग्रेस के इतने कट्टवार नेता आखिर बीजेपी में क्यों शामिल हो रहे हैं।  Kamalnath Switch to BJP why - जब मध्यप्रदेश में 2019 में कांग्रेस की सरकार बनी।  कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने लेकिन सिंधिया की बगाबत के बाद सरकर केवल 15 महीने ही चल पाई।  2023 के परिणाम कांग्रेस के बिलकुल भी पक्ष में नहीं था।  बीजेपी आगे आने वाले 10 सालों में बहुत मजबूत दिख रही है जिससे कमलनाथ जी को अपने बेटे का भविष्...

Why is AR Rahman so famous? What is the reason behind this!

  Why is AR Rahman so famous? What is the reason behind this! ( AR Rahman Birthday Special)   Today is AR Rahman's birthday. (AR Rahman Birthday) Today i.e. on 6 January, AR Rahman celebrates his birthday.  He is an Indian composer and musician. He was born in a Hindu family and was named Dilip, but at the age of 23, he accepted Islam, he did this at the behest of his guru Qadri Islam and after accepting Islam, he changed his name to 'Allah Rakha Rahman'.  Since then Dilip has been known as AR Rahman.You must have heard of AR Rahman but you must be unaware of why he is so famous.  This is why AR Rahman is so famous - AR Rahman is one such musician who has left his mark almost everywhere. He has composed music for films like 'Roja', 'Bombay', 'Taal', 'Jodhaa Akbar', 'Rang De Basanti', 'Swades', 'Rockstar'. She sang the first song for the film Roja, her career started with this song and she received a fee of Rs 25000. He...

आखिर क्यों हैं AR रहमान इतने फेमस ? इसके पीछे की क्या है वजह !

  आखिर क्यों हैं AR रहमान इतने फेमस ? इसके पीछे की क्या है वजह ! ( AR Rahman Birthday स्पेशल)   आज AR रहमान का बर्थडे है। (AR Rahman Birthday ) आज यानि 6 January को AR रहमान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं।  ये Indian कंपोजर एंड म्यूजिशियन हैं। इनका जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था और इनका नाम दिलीप रखा गया था लेकिन 23 वर्ष की उम्र में इन्होने इस्लाम कबूल कर लिया था ऐसा उन्होंने अपने गुरु कादरी इस्लाम के कहने पर किया था और इस्लाम कबूल करने के बाद इन्होने अपना नाम  ' अल्लाह रखा रहमान ' रख लिया।  तब से दिलीप AR रहमान के नाम से जाने जाते हैं। आपने AR रहमान के बारे में सुना होगा परन्तु आप इस बात से अनजान होंगे की ये इतने फेमस क्यों हैं।  इस वजह से AR रहमान हैं इतने फेमस - AR  रहमान एक ऐसे संगीतकार हैं जिन्होंने अपनी छाप लगभग हर जगह ही छोड़ी है। इन्होने  ' रोजा ', ' बॉम्बे ', ' ताल ', ' जोधा अकबर ', ' रंग दे बसंती ', ' स्वदेस ', ' रॉकस्टार ' जैसी फिल्मों को संगीत दिया है। उन्होंने सबसे पहला गाना रोजा फिल्म के लिए गाया था इस गाने...

New year best shayari, quotes, lines, messages in Hindi and English ( न्यू ईयर शायरी , नई ईयर मैसेज , कोट )

 happy new year 2024 shayari, new year 2024, happy new year, new year quotes, new year messages,  New Year Best Shayari हर साल आता है , हर साल जाता है , इस साल आपको वो सब मिले , जो आपका दिल चाहता हैं। हैप्पी न्यू ईयर   फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी , बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी , आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से , नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं । नए साल में नयी बहार नयी बात और नए विचार जीवन बने नया त्यौहार मिलें खुशियां आपको इस बार हैप्पी न्यू ईयर 2023 दिल में तेरा ही अरमान , तेरे ही ख़याल हैं ए जान - ए - जान , तेरी एक नजर का सवाल हैं करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो , ज़िन्दगी की एक और नयी रात , नया साल हैं नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं आई हैं बहारे , नाचे हम और तुम पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई नव वर्ष 2024 की बह...