अभी हाल में चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हुआ था जिसमे आम आदमी पार्टी के पक्ष में 13 पार्षद , बीजेपी के पक्ष में 14 और कांग्रेस के पक्ष में 7 एवं अकाली दल के पक्ष में 1 पार्षद जीत के आए। यहाँ पर मेयर इलेक्शन में वोटिंग कुल 36 लोग कर सकते हैं। जिसमे 35 पार्षद और एक सांसद शामिल होते हैं। Chandigarh mayor election - चंडीगढ़ के मेयर इलेक्शन में कुछ 36 लोगों ने वोट डाला जिसमे 35 पार्षद और और सांसद थे। बीजेपी को कुल 16 वोट मिले जिसमे बीजेपी के 14 पार्षद ,अकाली दाल का 1 पार्षद और बीजेपी का 1 सांसद शामिल थे, जबकि आप और कांग्रेस अलायंस के मेयर को 20 वोट मिलने थे परन्तु जब इलेक्शन का रिजल्ट आया तो बीजेपी के मनोज चुनाव जीत गए। कारण ये था की इलेक्शन अफसर अनिल मसीह ने आप - कांग्रेस एलायंस के 8 पार्सदों के वोट unvalid कर दिए। unfortunately ये घटना कमरे में लगे कैमरे में कैद हो गई और ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र की हत्या करार दे दिया इस घटना को। CJI DY Chandrachud जी ने अपने सुनवाई में ...
कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में इस वजह से शामिल हो रहे हैं - कमलनाथ जी कांग्रेस पार्टी से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस की केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। उनके बारे में यह भी कहा जाता है की वो अपने जीवन में कभी भी चुनाव नहीं हारे हैं। ५ बार लगातार छिंदवाड़ा से सांसद और २ बार से विधायक हैं। परन्तु अचानक से बीजेपी ज्वाइन करने की न्यूज़ ने राजनीती में हड़कंप मचा दिया है। सूत्रों की माने तो कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद उनके बेटे नकुलनाथ 19 फरबरी को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। अब सवाल ये है की कांग्रेस के इतने कट्टवार नेता आखिर बीजेपी में क्यों शामिल हो रहे हैं। Kamalnath Switch to BJP why - जब मध्यप्रदेश में 2019 में कांग्रेस की सरकार बनी। कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने लेकिन सिंधिया की बगाबत के बाद सरकर केवल 15 महीने ही चल पाई। 2023 के परिणाम कांग्रेस के बिलकुल भी पक्ष में नहीं था। बीजेपी आगे आने वाले 10 सालों में बहुत मजबूत दिख रही है जिससे कमलनाथ जी को अपने बेटे का भविष्...